पौड़ी: खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए पौड़ी जिले मे जल्द ही खेल महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह ने संबंधित विभागों के साथ बैठक कर सफल आयोजन कराने के लिए दिशा-निर्देश दिये. खेल महाकुंभ का आयोजन 25 नवंबर से होगा.
डीएम धीराज सिंह ने दी खेल महाकुंभ की जानकारी. 25 नवंबर से पौड़ी में होने वाले जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में न्याय पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और आखिर में राज्य स्तर पर किया जाएगा. पौड़ी में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ में 16 खेल प्रतियोगिताएं निर्धारित हैं, जो की सभी वर्गों में आयोजित की जाएंगी.
पढ़ें:उत्तराखंडः 14वें वित्त आयोग के तहत निकायों को 93.54 करोड़ रुपये जारी
केंद्र सरकार की ओर से खेल प्रतिभाओं को अवसर देने के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाता है. ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें जनपद स्तरीय खेलकूद में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा.
पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए पंजीकरण फार्म पर्याप्त संख्या में सभी आयोजकों तक पहुंचाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि युवा कल्याण विभाग को निर्देशित किया है कि न्याय पंचायत स्तर पर आयोजित खेल स्थानों को चिन्हित कर चिकित्सा विभाग को सूची उपलब्ध करायी जाये, जिससे की जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराया जा सके.