पौड़ी:केंद्रीय विद्यालय पौड़ी आगामी नए सत्र में कोठार गांव में बने नए भवन में शिफ्ट किया जाएगा. आज जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आरटीओ और लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ विद्यालय के भवन और सड़क का निरीक्षण किया गया. इसके बाद तय किया गया कि आगामी परीक्षाओं के बाद नए सत्र में विद्यालय को शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही जिस एसएसबी की बिल्डिंग में यह विद्यालय संचालित हो रहा है उसे भी खाली करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
पौड़ी शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर कोठार गांव के पास केंद्रीय विद्यालय का नया भवन साल 2018 में बनकर तैयार हो गया था. विद्यालय तक जाने वाली सड़क के खराब होने के कारण विद्यालय को शिफ्ट नहीं किया जा रहा था. वर्तमान में केंद्रीय विद्यालय एसएसबी की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है. जिलाधिकारी धीराज सिंह की ओर से विद्यालय को निर्देशित किया गया है कि वह भवन और आवासीय भवन जो कि प्रयोग में नहीं है वह एसएसबी को देना प्रारंभ करें.