उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी से UKD प्रत्याशी ने किया जीत का दावा, कहा- पहाड़ के मुद्दों को उठाना होगी प्राथमिकता - पौड़ी लोकसभा सीट

शांति प्रसाद भट्ट ने ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी पहाड़ का विकास नहीं हो पा रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते शांति प्रसाद भट्ट

By

Published : Mar 27, 2019, 8:25 AM IST

पौड़ी:लोकसभा चुनाव के लिए गढ़वाल सीट से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बाद क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल से केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने नामांकन कर जीत की हुंकार भरी है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ बरगलाने का काम किया है. भट्टे ने कहा कि वो पहाड़ के मुख्य मुद्दों को लेकर जनता के पास जाएंगे और जनता का विश्वास जीतकर जीत हासिल करेंगे.

ईटीवी भारत से बातचीत करते शांति प्रसाद भट्ट

पढ़ें- गंगोत्री-ऋषिकेश एनएच-94 पर बीच रास्ते में फंसे हजारों यात्री, प्रशासन बेखबर

यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी पहाड़ का विकास नहीं हो पा रहा है.

शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश के पांचों निवर्तमान सांसदों पर तंज कसते हुए कहा कि जब भाजपा के सांसद अपनी निधि को खर्च करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं तो वह उत्तराखंड का विकास कैसे कर पाएंगे? उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार इस बार सभी सांसद अपनी-अपनी निधि तक खर्च नहीं कर पाए हैं. जिसका सीधा असर प्रदेश के विकास पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संसद में जाकर गूंगो की तरह बैठने वाले सांसदों को हटाना होगा और अपने हक के लिए बोलने वाले सांसदों को संसद तक भेजने के बाद ही प्रदेश का विकास संभव है.

उन्होंने कहा कि बीते 18 सालों से प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारों ने प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक सोच नहीं रखी. जिसका खामियाजा आज पहाड़ से हो रहे पलायन और बेरोजगारी के रूप में भुगतना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि इन दोनों ही सरकारों की वजह से आज मुख्यालय से बड़े-बड़े कार्यालय तक पलायन कर चुके हैं. पहाड़ों में रोजगार और अच्छा स्वास्थ्य सुविधा तक देने में नाकाम रही सरकारों को जनता सीधा नकार रही है. भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका रखने वाली क्षेत्रीय पार्टी उक्रांद को जनता पसंद कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details