उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इंटर कॉलेज में दो छात्रों की मामूली कहासुनी मारपीट तक पहुंची, एक की मौत - srinagar two students fight

दो छात्रों में मामूली कहासुनी और विवाद में गंभीर रूप से घायल छात्र की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

एक की मौत
एक की मौत

By

Published : Aug 21, 2021, 9:31 AM IST

Updated : Aug 21, 2021, 5:01 PM IST

श्रीनगर: बीते दिनों राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर के दो छात्रों में मामूली कहासुनी में मारपीट हो गई. मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया था. डॉक्टरों की टीम ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए देहरादून रेफर कर दिया. देहरादून ले जाते वक्त युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के ताऊ ने कोतवाली कीर्तिनगर में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.

कीर्तिनगर कोतवाल रविंद्र यादव ने बताया कि घटना 17 अगस्त की है. दो छात्रों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी. इस घटना में आयुष नेगी को गंभीर चोटें आ गई थीं. स्कूल में मारपीट के बाद घायल आयुष नेगी जब घर पहुंचा तो उसके पेट में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी.

पढ़ें-लॉकडाउन में छूटी नौकरी तो बन गया तस्कर, पुलिस ने 50 लाख की चरस के साथ पकड़ा

आयुष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कोतवाल ने बताया कि आयुष के ताऊ ने मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर दिया गया है.

वहीं, घटना के बाद पीड़ित परिजन और ग्रामीण आक्रोश में आ गए हैं. परिजनों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में तीन युवा शामिल थे, जिनकी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. परिजनों का कहना है कि स्कूल में हुई इस घटना के लिए प्रबंधन पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी स्कूल प्रबंधन घटना से अनजान था. वहीं, गुस्साए परिजनों ने पूरे मामले में कीर्तिनगर उपजिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया. उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर अजय वीर सिंह ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Aug 21, 2021, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details