पौड़ी: जनपद में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत कई विषय रखे गए थे. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने कहा कि पौड़ी जनपद में स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ी हुई हैं. साथ ही श्रीनगर शहर में भी सड़क किनारे कूड़े का अंबार लगा हुआ है. श्रीनगर में भी स्वच्छ भारत की अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि पौड़ी से प्रकाशित खबर 10 महीने में 12 प्रसूताओं की मौत ने स्वस्थ भारत अभियान की आंखें खोल कर रख दी हैं.
पौड़ी: भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने खोली स्वच्छता अभियान में जनपद की पोल - pauri news
पौड़ी में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत कई विषय रखे गए थे. प्रतियोगिता में अनेक बच्चों ने प्रतिभाग किया.
पौड़ी के छात्र पारस रावत ने शानदार भाषण देते हुए इन दोनों मुद्दों पर लोगों की मानसिकता और उस पर सरकारी सिस्टम की कमियों का कटाक्ष किया. पारस ने अपने जिले से प्रथम स्थान भी प्राप्त किया. अतुल्य भारत, आत्मनिर्भर भारत, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया पर आधारित विषयों पर छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की पहल और नेहरू युवा केंद्र द्वारा वर्चुअल माध्यम से पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के राष्ट्रीय युवा संसद की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई. वर्चुअल माध्यम से आयोजित प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद से पारस रावत प्रथम व दिवाकर गोदियाल द्वितीय रहे.
पढ़ें:पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं नाघरमाजिला के ग्रामीण, शादी और शुभ कार्यों में होते हैं परेशान
वहीं, रुद्रप्रयाग से निशा प्रथम और मयंक सिंह द्वितीय जबकि जनपद चमोली से वैभव सकलानी प्रथम और प्रियंका शाह द्वितीय रहीं. जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए जिला स्तर, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विचार रखने के लिए चार मिनट का समय दिया गया. जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रत्येक जनपद के प्रतिभागियों को देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को 2 लाख, द्वितीय को 1 लाख 50 हजार और तृतीय को 1 लाख जबकि 50-50 हजार के दो सांत्वना पुरुस्कार दिए जाएंगे.