श्रीनगर: छात्रों के रोष के बाद आखिरकार हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है. प्रथम चरण में अंतिम सेमेस्टर की क्लास शुरू की जाएगी, इसके बाद धीरे अन्य सेमेस्टर में भी क्लास शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें:वैक्सीन ऑन व्हील्स सेवा की शुरूआत, ग्रामीणों और निराश्रितों का घर पर होगा वैक्सीनेशन
कोविड महामारी के कारण विवि में पिछले एक साल से ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन विवि ने 17 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया था. जबकि विवि के छात्रों का कोर्स पिछड़ गया है.
इसके अलावा सेमेस्टर परीक्षाएं भी आधी में ही स्थगित कर दी गई थी. ऐसे में विवि के छात्र ऑनलाइन क्लास चलाने की मांग कर रहे थे. जिसको देखते हुए विवि ने ऑनलाइन क्लास शुरू करने का आदेश जारी किया है.