उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन फीस जमा कराना बना मुसीबत, तीन किमी पैदल चलने को मजबूर स्टूडेंट्स - ऑनलाइन फीस को लेकर परेशानी

पौड़ी विश्वविद्यालय परिसर में फीस जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं. दरअसल, परिसर से बैंक की दूरी करीब 3 किलोमीटर के आसपास है. वहीं यातायात की सुविधा न होने से छात्र-छात्राओं को पैदल सफर करना पड़ रहा है.

ऑनलाइन फीस जमा करना स्टूडेंट्स के लिए बनी मुसीबत.

By

Published : Aug 1, 2019, 1:31 PM IST

पौड़ी: हेमवती नंदन बहुगुणा विश्वविद्यालय पौड़ी में ऑनलाइन फीस जमा करने की नई प्रक्रिया शुरू होने से छात्र- छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रक्रिया के तहत विद्यार्थियों को पहले परिसर से फीस का फॉर्म भरकर बैंक में ले जाना है और बैंक में ऑनलाइन फीस जमा करवाकर दोबारा से उसे परिसर में जमा पड़ रहा है. परिसर में नजदीक बैंक और बस की सुविधा न होने से छात्र-छात्राओं को करीब ढाई से तीन किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है.

ऑनलाइन फीस जमा करना स्टूडेंट्स के लिए बनी मुसीबत.

गौर हो कि पौड़ी विश्वविद्यालय परिसर में फीस जमा करने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होने से छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतें हो रही हैं. दरअसल, परिसर से बैंक की दूरी करीब 3 किलोमीटर के आसपास है. वहीं, यातायात की सुविधा न होने से छात्र-छात्राओं को पैदल सफर करना पड़ रहा है. छात्रा अर्चना बिष्ट ने बताया कि पूर्व में छात्रों को परिसर में ही फीस जमा करके सभी काम आसानी से पूरे हो जाते थे.

पढ़ें-कहीं आप और आपके बच्चे तो नहीं है 'NOMOPHOBIA' के शिकार, जानें इससे जुड़ी कुछ जानकारियां

लेकिन इस बार से फीस की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर छात्रों पर काफी दबाव आ गया है. सभी छात्रों को रोजाना 3 किलोमीटर दूर जाकर फीस जमा करवानी पड़ रही है और विश्वविद्यालय कॉपी को परिसर में जमा कर ही आगे की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं को पैदल आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

परिसर के छात्र गोपाल नेगी ने बताया है कि पौड़ी और श्रीनगर दोनों ही कैंपसों में पहले से ही भेदभाव किया जाता रहा है. जिस तरह श्रीनगर में बस की सुविधा है. वहीं, पौड़ी में लंबे समय से मांग करने के बाद भी छात्रों के लिए बस की व्यवस्था नहीं की गई है. इस कारण छात्र-छात्राओं को फीस जमा करने के लिए करीब ढाई से तीन किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details