उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं को मिली जान से मारने की धमकी, ऋषिकेश गोलीकांड से जुड़े तार - गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं को जान से मारने

Student Leader Got Death Threats in Srinagar भले ही एचएनबी गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हुए करीब 3 महीने बीत गए हों, लेकिन अभी भी विवि में माहौल शांत नहीं हुआ है. आलम ये है कि छात्र एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें छात्र नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद छात्र नेताओं ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

Kotwali Kirtinagar
कोतवाली कीर्तिनगर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 11, 2023, 6:18 PM IST

श्रीनगरः एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है. मामले में अब छात्र नेताओं ने कीर्तिनगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर में उन्होंने ऋषिकेश में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले छात्रों के साथी पर धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में छात्र नेताओं ने एक ऑडियो भी पुलिस को सौंपा है.

छात्र नेताओं की शिकायत

दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र नेता आयुष मियां और पूर्व छात्र नेता अरुण रावत ने कीर्तिनगर कोतवाली में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि लंबे समय से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी में उन्हें गोली मारने की बात भी कही जा रही है. इस संबंध में वो पहले भी पुलिस को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश गोलीकांड: बीच सड़क मारपीट और फायरिंग करने वाले 4 छात्रों पर कड़े एक्शन की मांग, गढ़वाल विवि में हंगामा

छात्र नेताओं का कहना है कि ऋषिकेश में खुलेआम फायरिंग करने वाले लोग उन पर जानलेवा हमला कर सकते हैं. इस संबंध में उन्होंने एक ऑडियो भी पुलिस को सौंपा है. जिसमें आयुष मियां और अरुण रावत को मारने की धमकी दी जा रही है. अब उन्होंने धमकी देने वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. छात्र नेताओं ने धमकी देने वाले लोगों के नामों का जिक्र भी तहरीर में किया है. साथ ही हाल ही में हुए ऋषिकेश गोलीकांड से घटना को जोड़ा है.

गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं ने तहरीर दी है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. जिस संबंध में चौकी इंचार्ज चौरास को जांच सौंपी गई है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. छात्र नेताओं ने ऑडियो भी भेजा है, उसकी भी जांच करवाई जाएगी. - कमल मोहन सिंह भंडारी, प्रभारी कोतवाल, कीर्तिनगर कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details