श्रीनगरः एचएनबी गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं को जान से मारने की धमकी मिली है. मामले में अब छात्र नेताओं ने कीर्तिनगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर में उन्होंने ऋषिकेश में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले छात्रों के साथी पर धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में छात्र नेताओं ने एक ऑडियो भी पुलिस को सौंपा है.
दरअसल, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के छात्र नेता आयुष मियां और पूर्व छात्र नेता अरुण रावत ने कीर्तिनगर कोतवाली में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि लंबे समय से उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. धमकी में उन्हें गोली मारने की बात भी कही जा रही है. इस संबंध में वो पहले भी पुलिस को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब एक बार फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश गोलीकांड: बीच सड़क मारपीट और फायरिंग करने वाले 4 छात्रों पर कड़े एक्शन की मांग, गढ़वाल विवि में हंगामा