श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय और जर्मनी की होहेनहेम यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू साइन होने जा रहा है. ये एमओयू 20 मई को साइन किया जाएगा. इस एमओयू के होने के बाद दोनों विवि एक दूसरे के साथ तकनीक को साझा करेंगे. इसके आलावा दोनों यूनिवर्सिटी के छात्र एक दूसरे के यहां पढ़ाई कर सकेंगे. फिलहाल दोनों यूनिवर्सिटी के अध्यापक पांच दिनों तक पर्यावरण असंतुलन पर चर्चा करने के साथ साथ इनके कारणों का अध्ययन कर रहे हैं.
एमओयू के अनुसार इस पर होने वाला सारा खर्च होहेनहेम यूनिवर्सिटी वहन करेगी. गढ़वाल विवि के छात्र जब जर्मनी में अध्ययन करने जाएंगे तो उनके रहने से लेकर सारी व्यवस्थाएं होहेनहेम यूनिवर्सिटी करेगी. होहेनहेम यूनिवर्सिटी के छात्र जब यहां आएंगे तो वे अपने खर्च पर ही यहां पढ़ाई करेंगे. इस एमओयू के तहत छात्र बकरी पालन, मौन पालन, गाय पालन के साथ आधुनिक ऑर्गेनिक खेती की बारीकियां सीखेंगे. इसमें उपयोग में आने वाली तकनीकों को भी एक दूसरे के साथ साझा किया जाएगा.