उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि में पीजी कोर्स में एडमिशन की तैयारी शुरू, जानें नियम - गढ़वाल केंद्रीय विवि

गढ़वाल केंद्रीय विवि ने पीजी कोर्स में एडमिशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार पीजी के लिए छात्रों को सीयूईटी टेस्ट पास करने के बाद ही एडमिशन मिलेगा. इस बार 65 विषयों में पीजी कोर्स के लिए छात्र टेस्ट देंगे.

Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University
गढ़वाल विवि में पीजी कोर्स में एडमिशन

By

Published : Apr 28, 2022, 1:16 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि (Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) में 2022-23 पीजी कोर्स में एडमिशन (Admission in 2022-23 PG Course) के लिए तैयारी शुरू हो गई है. इस बार पीजी के लिए छात्रों को सीयूईटी टेस्ट (CUET Test) पास होने के बाद ही एडमिशन मिल सकेगा. इसके लिए विवि पेपरों की मैपिंग के लिए जुट गया है. विवि में इस साल कुल 65 विषयों में पीजी कोर्स के लिए छात्र टेस्ट देंगे.

विवि ने एग्जाम फीस निर्धारित की है. जिसमें जनरल वर्ग के लिए 800 रुपये, ओबीसी के लिए 400 रुपये, एसटी/एससी के लिए 350, पीडब्ल्यूडी (person with disability) के लिए 300 रुपये फीस रखी है. छात्र इस फीस के जरिये तीन विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं. जबकि 3 से अधिक विषयों में आवेदन के लिए जनरल/ओबीसी, ईडब्ल्यूएस छात्रों को 200, एससी, एसटी/थर्ड जेंडर को 75, पीडब्लू डी 65 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा.

ये भी पढ़ें:स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित होंगे उत्तराखंड के गांव, कंप्यूटर-इंटरनेट सुविधा का होगा विस्तार

छात्रों को सभी विषयों के लिए 4 पैटर्न पर टेस्ट देने होंगे. छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसके लिए विवि ने अरविंद कुमार सहायक कुलसचिव और डॉ. रमेश राणा सहायक नोडल अधिकारी प्रवेश समिति (9368722563) के नंबर हेल्प डेस्क के रूप में जारी किये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details