श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में सत्र 2022-23 की स्नातक (यूजी) कक्षा में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी-2022 प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है. गढ़वाल विवि के सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो. एके नौटियाल ने बताया एनटीए के ओर से सीयूईटी यूजी 2022 की प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं.
प्रो. एके नौटियाल ने बताया यूजी के लिए प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 19, 20 जुलाई और 04, 05, 06, 07, 08 अगस्त तक परीक्षाएं होंगी. उन्होने सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं से प्रवेश परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होने बताया प्रवेश परीक्षा में ढ़ाई लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है. प्रवेश परीक्षा के लिए विवि द्वारा उत्तराखंड में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.