पौड़ी:वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक पुलिस अधिकारी से वार्तालाप कर कोरोना से संबंधित जानकारी जुटाते हुए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉकों में भोजन सामग्री से संबंधित किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए. साथ ही स्वास्थ्य से संबंधित यदि किसी भी प्रकार की कमी है तो उसे जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
हरक सिंह रावत ने ली अधिकारियों की बैठक. हरक सिंह रावत ने कहा कि पूरे देश में इस महामारी से लॉकडाउन की स्थिति बन गई है. उन्होंने आगे कहा कि सभी को एकजुट होकर सरकार का साथ देना होगा ताकि हम कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त कर सके. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए.
लॉकडाउन होने के बाद से जनपद पौड़ी में 11 हजार से अधिक लोगों ने प्रवेश कर लिया है. इसके बाद इन सभी लोगों की ग्राम पंचायत स्तर पर देखरेख की जा रही है.यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण होने की संभावना होती है तो उसे एहतियात के तौर पर क्वारन्टाइन किया जाएगा.
पढ़े: कोरोना से जंग: कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व दून अस्पताल
वहीं,जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि आज उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी विकासखंड अधिकारियों के साथ-साथ खाद्य पूर्ति निरीक्षक पुलिस अधिकारी आदि से वार्ता कर उनके क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट मांगी. साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को सामान मुहैया कराने के भी निर्देश दिए. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की, जिससे कोरोना संक्रमण पर जल्द नियंत्रण पाया जा सकें.