श्रीनगर: वन मंत्री हरक सिंह रावत अपने डांस को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार श्रीनगर में सरस मेले के दौरान उनका डांस अवतार नजर आया. उनका ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. श्रीनगर में आयोजित सरस मेले के दौरान लोक गायिका ने जब स्वर्गीय पप्पू कार्की का लोक गीत 'फ्वां बागा रे' गाया तो हरक सिंह रावत खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर ही थिरकने लगे. स्टेज पर वन मंत्री को गाने पर नाचता देख दर्शकों में भी उत्साह आ गया. लोगों ने भी उनके साथ गाने पर डांस किया.
एक बार फिर दिखा हरक सिंह रावत का मस्तमौला अंदाज, 'फ्वां बागा रे' पर लगाए ठुमके - उत्तराखंड सरकार के मंत्री
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का एक बार फिर अनोखा अंदाज देखने को मिला है. श्रीनगर सरस मेले के दौरान हरक सिंह मशहूर पप्पू कार्की के लोक गीत पर झूमते नजर आए.
हरक सिंह रावत का अनोखा अंदाज
ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देगी त्रिवेंद्र सरकार, कवायद तेज
इस मौके पर हरक सिंह रावत ने कहा कि ऐसे मेले उतराखंड की संस्कृति को नई पहचान देते हैं. पहले सरस मेला देहरादून तक ही सिमटा हुआ था, लेकिन पहली बार सरस मेले का आयोजन श्रीनगर में किया जा रहा है, जो सफलता के नए आयाम स्थापित करेगा.