उत्तराखंड

uttarakhand

हंस फाउंडेशन ने पुलिस प्रशासन और नगर पालिका को बांटी कोरोना किट

By

Published : May 28, 2021, 11:48 AM IST

हंस फाउंडेशन की ओर से कोरोना रोकथाम को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर पालिका को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण दिए गए.

pauri
हंस फाउंडेशन रहा है जरुरतमंद लोगो की मदद

पौड़ी: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों की रोकथाम लगाने लगाने के लिए हंस फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों और जिला प्रशासन की सहायता की जा रही है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को सहयोग के रूप में कोरोना रोकथाम उपकरण दिए जा रहे हैं. हंस फाउंडेशन के प्रभारी की ओर से बताया गया है कि कोरोना की इस महामारी से सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही जो लोगों को फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए कोरोना रोकथाम उपकरण भी उन्हें मुहैया करवाए जा रहे हैं.

हंस फाउंडेशन लोगों की हर सम्भव मदद कर रहा है

हंस फाउंडेशन की ओर से पौड़ी के पुलिस प्रशासन और नगर पालिका को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण दिए गए. इसमें फेस मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर, पीपीई किट, ऑक्सीमीटर आदि सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. हंस फाउंडेशन के प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट की ओर से पौड़ी में नगर पालिका परिषद कार्यालय में पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम को मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स आदि सामग्री के साथ स्वास्थ्य संबंधी उपकरण दिए गए.

पढ़ें:BJP कोर ग्रुप की बैठक में 'सेवा ही संगठन' पर मंथन

पदमेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि हंस फाउंडेशन लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. पौड़ी की सुरक्षा को देखते हुए पालिका प्रशासन पौड़ी को स्वास्थ्य संबंधी उपकरण व सामग्री मुहैया कराई गई है. हंस फाउंडेशन कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में शासन, प्रशासन व क्षेत्र की जनता के साथ हर समय खड़ा है. आने वाले समय में भी जिला प्रशासन पौड़ी को हर संभव मदद की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details