कोटद्वारःउत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही. इस दौरान कर्मचारियों ने तहसील परिसर में पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं, कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने की मांग की.
बता दें कि, बीते दो मार्च से जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन का हड़ताल जारी है. शुक्रवार को भी कर्मियों ने धरना दिया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, ग्राम विकास, पंचायती राज, उद्यान, आरटीओ, कृषि, शिक्षा, राज्य कर, लोक निर्माण, राजस्व समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने हड़ताल के समर्थन में घोषणा पत्र जमा किए.