श्रीनगरः धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित महाकुंभ में आगामी शाही स्नान को लेकर हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है. बदलाव की गई परीक्षा की नई तिथियों की भी घोषणा की जा चुकी है. इस संबंध में विश्वविद्यालय ने आदेश जारी कर दिया है.
गढ़वाल विवि ने परीक्षा तिथियों में किया बदलाव, आदेश जारी - गढ़वाल विश्वविद्यालय
कुंभ को लेकर गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है. विवि ने नई परीक्षाओं की तिथियां भी घोषित कर दी हैं.
श्रीनगर
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग सीनियर लीग: केदांश क्रिकेट क्लब ने हरियाली हिल को हराया
आगामी 12 और 27 अप्रैल को आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है. साथ ही 9 से 15 अप्रैल के बीच होने वाली सभी पाठ्यक्रम की परीक्षाएं स्थगित की गई हैं. इस संबंध में विवि के परीक्षा नियंत्रक द्वारा आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित कॉलेजों को सूचना दे दी गई है. नई परीक्षाओं की तारीखें विश्वविद्यालय की वेबसाइट hnbgu.ac.in में देखी जा सकती हैं.