उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: जनपद की रिपोर्ट से संतुष्ट हुए गढ़वाल सांसद - पौड़ी कोरोना लॉकडाउन

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत पौड़ी पहुंचे. इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. चर्चा के दौरान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर पूरी तरह से संतुष्ट नजर आएं.

pauri
पौड़ी प्रशासन

By

Published : Apr 19, 2020, 8:47 PM IST

Updated : May 25, 2020, 4:42 PM IST

पौड़ी: गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत रविवार को पौड़ी पहुंचे. इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें जनपद की रिपोर्ट के बारे में चर्चा की गई. चर्चा के दौरान जिलाप्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कार्यों पर संतुष्ट नजर आये. साथ ही कोरोना मरीजों को काफी हद तक नियंत्रण में रखा है.

पौड़ी प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन कराकर लोगों को जागरुक भी किया है. जिससे कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी कमी आई है. वहीं, ब्लॉक स्तर पर कोरोना वायरस को लेकर तेजी से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से लोगों को पर्याप्त सुविधांए मुहैया करवाई जा रही हैं.

पढ़ें:उत्तराखंड: दुनिया में बजता है यहां की चाय का डंका, लॉकडाउन में प्रभावित हुआ व्यवसाय

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि आज जिला प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर बेहतर तरीके से कार्य किए जा रहे हैं. जिससे वह पूरी तरह से संतुष्ट है. वहीं, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ विभाग की ओर से निरंतर ईमानदारी से परिणाम सफल हो रहा है. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में कामयाब हो पा रहे हैं. आने वाले समय में हमें इसी तरह से कार्य करने होंगे. स्वास्थ्य विभाग के पास चिकित्सकों समेत सभी जरूरत के सामान उपलब्ध हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details