उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि ने जारी किया सम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम, 10 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम - Garhwal University Exam

गढ़वाल केंद्रीय विवि में सम सेमेस्टर परीक्षाएं 10 जुलाई से होंगी. विवि ने परीक्षाओं की अधिसूचना जारी कर दी है. विवि से संबद्ध संस्थानों के लिए परीक्षा केंद्र भी घोषित कर दिए गए हैं.

Garhwal University Exam
गढ़वाल विवि परीक्षा

By

Published : Jun 30, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 3:25 PM IST

श्रीनगर: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि की स्नातक, परास्नात्तक के सम सेमेस्टर (द्वितीय सेमेस्टर, बीएड और एमएड को छोड़कर) की परीक्षाएं 10 जुलाई से शुरू हो रही हैं. विवि के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा कार्यक्रम की अधिसूचना जारी की दी है. उन्होंने विवि के संबद्ध महाविद्यालयों और संस्थानों के लिए परीक्षा केंद्र घोषित करते हुए आदेश जारी कर दिया है.

ये है परीक्षा का पूरा शेड्यूल:गढ़वाल विवि के सम सेमेटर की परीक्षाएं आगामी 10 जुलाई से 26 अगस्त के बीच होंगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद ने बताया कि स्नातक की परीक्षाएं आगामी 10 जुलाई से शुरू होंगी और 26 अगस्त को संपन्न होंगी. परास्नातक की परीक्षाएं 11 जुलाई से 1 अगस्त, प्रोफेशनल कोर्स की 10 जुलाई से 2 अगस्त, बीएससी गृह विज्ञान चतुर्थ सेमेस्टर की 17 से 25 जुलाई और छठवें सेमेस्टर की 28 जुलाई तक होंगी. आजाद ने बताया कि कृषि विज्ञान की परीक्षाएं 17 जुलाई से 2 अगस्त, बीपीएड और एमएड की 1 से 7 अगस्त के बीच होंगी.

छात्र इन कॉलेजों में दे सकेंगे परीक्षा:छात्रबाबूराम डिग्री कॉलेज सहिया रुड़की, विशंबर सहायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के समस्त संस्थान/डिग्री कॉलेज रुड़की, आरसीपी कालेज ऑफ एलाइड साइंस किशनपुर रुड़की, बीएसएम कॉलेज रुड़की में परीक्षा दे सकेंगे. इसके साथ ही हिमालयन दून एकेडमी भगवानपुर, धनौरी डिग्री कॉलेज, हिमालय कॉलेज पुहाना रुड़की के छात्रों का परीक्षा केंद्र बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की होगा.

हर्ष विद्या मंदिर पीजी कालेज रायसी हरिद्वार का परीक्षा केंद्र गर्ग डिग्री कॉलेज लक्सर, एडवांस इंस्टीट्यूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी देहरादून, बी-हाईव कालेज ऑफ एडवांस स्टडीज देहरादून, दून वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, हिमालय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च देहरादून के छात्रों का परीक्षा केंद्र दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी देहरादून बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:10 महाविद्यालयों के एफिलिएशन मामले पर गढ़वाल विवि नहीं लेगा फैसला, सरकार के पाले में डाली गेंद

निंबस एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट देहरादून का एल्पाइन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून, लिब्रा कॉलेज ऑफ लॉ देहरादून का डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, चंद्रवती तिवारी लॉ कॉलेज कोटद्वार और इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंस कोटद्वार के छात्रों का परीक्षा केंद्र डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालय राजकीय पीजी कालेज कोटद्वार में बनाया गया है.

Last Updated : Jun 30, 2023, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details