उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल केंद्रीय विवि के वित्त अधिकारी ने दिया इस्तीफा - Garhwal Central University

गढ़वाल केंद्रीय विवि के वित्त अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. उनकी नियुक्ति 1 जून को ही हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 5, 2023, 1:03 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर के वित्तीय अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बीते माह 1 जून को पदभार संभाला था. विवि में पांच साल बाद वित्त अधिकारी के पद पर स्थायी नियुक्ति हुई थी. वित्त अधिकारी श्रीवास्तव का चयन केंद्रीय संस्कृत विवि दिल्ली में वित्त अधिकारी पद पर होने व निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने वित्त अधिकारी के इस्तीफे की पुष्टि की.

वर्ष 2018 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि श्रीनगर के तत्कालीन वित्त अधिकारी पदमाकर मिश्र का कार्यकाल पूरा हुआ. जिसके बाद लगातार विवि में वित्त अधिकारी का पद रिक्त चल रहा था. इस दौरान प्रो. एनएस पंवार व डा. एके मोहंती ने वित्त अधिकारी का प्रभार संभाला. गढ़वाल विवि के स्वर्ण जंयती वर्ष में हो रहे मिशन मोड की नियुक्ति प्रक्रिया में मई 2023 में वित्त अधिकारी पद पर संतोष कुमार श्रीवास्तव का चयन हुआ. नवनियुक्त वित्त अधिकारी ने 1 जून को पदभार संभाला. विवि को पांच साल से अधिक समय के बाद स्थायी वित्त अधिकारी मिला, लेकिन अब वित्त अधिकारी श्रीवास्तव ने पद से इस्तीफा दे दिया है.

पढे़ं-मानसून की बारिश ने रोकी चारधाम यात्रा की 'रफ्तार', आधी हुई तीर्थ यात्रियों की संख्या

बताया जा रहा है कि वित्त अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव का चयन केंद्रीय संस्कृत विवि दिल्ली में वित्त अधिकारी पद पर हो गया है. साथ ही उन्होंने इस्तीफे के पीछे निजी कारण भी बताया है. कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने बताया विवि के वित्त अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्ताव का इस्तीफा मिला है, जो अभी प्रक्रिया में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details