पौड़ीः जिला प्रशासन एक ओर सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए जन जागरुकता अभियान चला रहा है. वहीं, दूसरी ओर विकास भवन के पास इन दिनों प्लास्टिक और कूड़े का अंबार लगा हुआ है. जिससे स्थानीय लोगों को बदबू से दो चार होना पड़ रहा है. वहीं, मामले पर मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि जल्द ही गंदगी को हटा दिया जाएगा. साथ ही कूड़ा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पूरे देश में स्वच्छता के प्रति लगातार जागरुकता अभियान चलाई जा रही है, लेकिन पौड़ी में इस अभियान को जमकर पलीता लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं विकास भवन के पास ही कूड़े को डाला गया है. जिससे आस पास गंदगी का ढेर लग गया है. जबकि, दूसरी ओर जोर-शोर से स्वच्छता के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.