श्रीनगरःराजकीय संयुक्त उप जिला अस्पताल श्रीनगर में दो डॉक्टरों के ओपीडी संबंधी विवाद की जांच चार सदस्यीय कमेटी को सौंप दी गई है. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर नीरज राय ने जांच कमेटी का गठन किया है. जिसे एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. उनका कहना है कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित और सहज रूप में संचालन होना अनिवार्य है. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद विवाद का स्थायी समाधान सामने आएगा.
दरअसल, राजकीय संयुक्त उप जिला अस्पताल श्रीनगर में सेवारत ईएमओ (आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी) और जीडीएमओ (सामान्य ड्यूटी चिकित्सा अधिकारी) ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) में एक ही कक्ष में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं. बीते दिसंबर 2022 में ओपीडी लिए जाने को लेकर एक विवाद सामने आया था. अस्पताल प्रशासन ने ईएमओ को ओपीडी से हटाते हुए वापस आकस्मिक सेवा विभाग में भेज दिया था. तब विरोध स्वरूप ईएमओ ने अस्पताल के बाहर बैंच पर बैठकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया था.
संबंधित खबरें पढ़ेंःश्रीनगर में अस्पताल के बाहर चल रही डॉक्टर की ओपीडी, जानिए क्या है पूरा मामला