पौड़ीःहोम क्वारंटाइन के दौरान नियमों का पालन न करना और उप जिलाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करना प्रवासियों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.
SDM के साथ अभद्रता मामले में चार गिरफ्तार., दरअसल, मामला थलीसैंण ब्लॉक के कपरोली गांव का है. जहां पर कुछ दिन पहले ही कुछ प्रवासी अपने घर लौटे थे. जिन्हें एहतियातन होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन लगातार शिकायतें आ रही थी कि यह प्रवासी होम क्वारंटाइन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. साथ ही बाहर घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःचोरी-छिपे आने वाले लोगों पर एसपीओ की नजर
वहीं, शिकायत मिलने के बाद उप जिलाधिकारी और राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची. जहां पर होम क्वारंटाइन हुए प्रवासियों ने उनके साथ गाली-गलौज के साथ पथराव कर दिया. मौके की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रवासियों ने उप जिलाधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया था. मामले में चार लोगों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि आज प्रशासन हमारी सुरक्षा के लिए मेहनत कर रहा है. प्रवासी जिस तरह से इन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं, यह निंदनीय है.