उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के श्रीकोट में गैस सिलेंडर बदलने के दौरान लगी आग, चार झुलसे - नर्स के घर में लगी आग

श्रीनगर गढ़वाल के श्रीकोट में गैस सिलेंडर में आग लगने से चार लोग झुलस गए. मेडिकल कॉलेज की नर्स रानी बिश्नोई के घर सिलेंडर बदलने के दौरान आग लगी. तीन पड़ोसी आग बुझाने आए तो वो भी झुलस गए. तीनों लोगों का श्रीनगर के बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है. रानी बिश्नोई को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है.

fire in srinagar
सिलेंडर में आग

By

Published : Mar 16, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 7:14 PM IST

श्रीनगर: श्रीकोट में स्टाफ नर्स के मकान में गैस सिलेंडर बदलने के दौरान आग लग गई. आग से चार लोग झुलस गए. तीन लोगों का इलाज श्रीनगर बेस अस्पताल में चल रहा है. एक महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है.

मेडिकल कॉलेज की नर्स रानी बिश्नोई ने सिलेंडर बदला था. इसके बाद रानी ने गैस जलाने को माचिस जलाई तो आग लग गई. पड़ोसी चंद मोहन बहुगुणा, रविंद्र बिष्ट और मधु बहुगुणा आग बुझाने दौड़े. आग बुझाते हुए ये तीनों लोग भी झुलस गए.

ये भी पढ़ें:देहरादून: युवती ने कर्नल पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

श्रीकोट के चौकी इंचार्ज पंचम सिंह बुटोला ने बताया कि चंद्र मोहन बहुगुणा, रविंद्र बिष्ट और मधु बहुगुणा का इलाज श्रीनगर के बेस अस्पताल में चल रहा है. रानी बिश्नोई को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details