श्रीनगर: श्रीकोट में स्टाफ नर्स के मकान में गैस सिलेंडर बदलने के दौरान आग लग गई. आग से चार लोग झुलस गए. तीन लोगों का इलाज श्रीनगर बेस अस्पताल में चल रहा है. एक महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेजा गया है.
मेडिकल कॉलेज की नर्स रानी बिश्नोई ने सिलेंडर बदला था. इसके बाद रानी ने गैस जलाने को माचिस जलाई तो आग लग गई. पड़ोसी चंद मोहन बहुगुणा, रविंद्र बिष्ट और मधु बहुगुणा आग बुझाने दौड़े. आग बुझाते हुए ये तीनों लोग भी झुलस गए.