पौडी:5वीं एनसीसी अकादमी को पौड़ी के देवार गांव में बनाने की मंजूरी मिलने के बाद से इसका विरोध शुरू हो गया है. पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर मंत्री प्रसाद नैथानी ने इस पर आक्रोश जताया है. उन्होंने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कीर्तिनगर तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया.
बता दें, पौड़ी में आयोजित कैबिनेट बैठक में एनसीसी अकादमी को जिले के देवार गांव में बनाने की मंजूरी दी गई. इससे पहले कांग्रेस सरकार के समय में इस अकादमी का शिलान्यास व भूमि-पूजन श्रीकोट माल्डा गांव में हो चुका है. अकादमी के लिए ग्रामीणों ने अपनी जमीन भी दान की थी.