कोटद्वार: पौड़ी जिले के यमकेश्वर, द्वारीखाल, सतपुली, पोखड़ा, चौबट्टाखाल, दुगड्डा और कोटद्वार चिकित्सालयों में डॉक्टरों की भारी कमी होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं लचर हो चुकी हैं. ऐसे में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने त्रिवेंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को न ही स्वास्थ्य सुविधाओं से कोई लेना-देना है और न ही प्रदेश की जनता से. स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदेश में दम तोड़ रही हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जाए.
प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उत्तराखंड में डॉक्टरों की कमी लगातार बनी हुई है और भविष्य में भी बरकरार रहेगी. हम लोगों को डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था की ओर सोचना होगा. उन्होंने कहा कि जब वह कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्री पद पर थे तो तत्कालीन सरकार ने डॉक्टरों की वैकल्पिक व्यवस्था को मूल रूप से धरातल पर उतारने का प्रयास किया था. उस दौरान लोगों को ये लगने लगा था कि डॉक्टर उनके पास पहुंचकर उनको स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं. लेकिन, वर्तमान सरकार ने इन सभी बातों पर पूर्ण विराम लगा दिया है.