श्रीनगर: हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2023-24 को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं. शनिवार को बिड़ला परिसर के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल की संस्तुति एवं सक्षम प्राधिकारी के अनुमोद के बाद बिड़ला परिसर के छात्र संघ चुनाव सत्र 2023-24 को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने को लेकर निर्वाचन समिति का गठन किया गया.
इस प्रकार है निर्वाचन समिति:समिति में अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. एमसी सती, रक्षा एवं स्त्रातिजिक विभाग के प्रो. आरसीएस कुंदर, वाणिज्य विभाग के प्रो. अतुल ध्यानी, कम्प्यूटर सांइस विभाग के प्रो. वाईपी रैवानी, इतिहास विभाग के प्रो. आरपीएस नेगी, शिक्षा विभाग की प्रो. सीमा धवन, रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. एमसी सती, बीफार्मा विभाग की डॉ. विजय ज्योति, वनस्पति विज्ञान विभाग के डा. भूपेन्द्र सिंह भण्डारी, इतिहास विभाग डॉ. एसएस विष्ट, हैप्रेक के डॉ. विजयकान्त पुरोहित, वानिकी विभाग के डॉ. बीपी चमोला, बायोकैमिस्ट्री विभाग की डॉ. मनीषा निगम, इलैक्ट्रॉनिक एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. अरूण शेखर बहुगुणा, भौतिकी विभाग के डॉ. आलोक सागर गौतम, राजनीति विज्ञान विभाग के डा. राकेश नेगी, योगा विभाग की डॉ. किरन वर्मा, राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ. नरेश कुमार को सदस्य बनाया गया है.मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने बताया जल्द ही छात्र संघ चुनाव की तिथियां घोषित की जाएंगी. चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं.