उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वन मंत्री का पौड़ी दौरा, खाद्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित - Forest Minister Harak Singh Rawat honored Corona Warriors of Food Department

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पौड़ी में खाद्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया.

वन मंत्री ने खाद्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
वन मंत्री ने खाद्य विभाग के कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित

By

Published : Sep 4, 2021, 5:46 PM IST

पौड़ी: खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा पौड़ी में शनिवार को कोरोना वारियर्स सम्मान समारोह का आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने प्रतिभाग किया. उन्होंने कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बेहतरीन काम करने वाले खाद्य सुरक्षा विभाग के ऐसे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. जो निस्वार्थ भाव से लगातार जन सेवा में लगे हुए थे.

पौड़ी पहुंचे प्रदेश के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कोविड काल में खाद्य विभाग द्वारा जन-जन तक राशन पहुंचाने का काम किया गया था. विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना ही कोविड में जनता को राशन एवं विभाग संबंधित सभी सुविधा पहुंचाई. जिसको देखते हुए पौड़ी में इन सभी विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों को सम्मानित किया गया है.

पढ़ें: फटा पोस्टर-भड़के काऊ: मंत्री धन सिंह के सामने कार्यकर्ताओं पर चिल्लाए, दोनों ओर से तू-तू मैं मैं

इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा हैं, इसके मद्देनजर उनके द्वारा सभी लोगों से अपील करते हैं कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.

For All Latest Updates

TAGGED:

pauri news

ABOUT THE AUTHOR

...view details