पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से विधायकों की कथित नाराजगी और इस मुद्दे लेकर भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष से मुलाकात को लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत का बयान आया है. हरक सिंह ने इस पूरे मामले को मीडिया के दिमाग की उपज बताया है. उनका कहना है कि राजनीति में कोई भी संतुष्ट नहीं हो सकता है. अगर कुछ विधायक अपने क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे हैं, तो उसे गलत नजरिए से देखा जा रहा है.
प्रदेश के वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि मीडिया हर बात को मिर्च मसाला लगाकर आवाम के सामने पेश करता है. नेतृत्व परिवर्तन का माहौल बनाना भी इसी का रूप था, जो मीडिया की ही देन है. उन्होंने कहा कि जहां दो बर्तन एक साथ रहते हैं, उनका बजना स्वाभाविक है. उसी तरह से प्रत्येक विधायक का संतुष्ट होना संभव नहीं है. नाराज होना इंसान की प्रवृत्ति है. हालांकि नेतृत्व को लेकर संतुष्टि होने की बात पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उन्होंने ये जरूर कहा कि दुनिया में कोई भी किसी चीज को लेकर संतुष्ट नहीं होता है, नाराजगी तो होती ही रहती है.