उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kotdwar Forest Fire: जंगल की आग आवासीय मकानों तक पहुंचने से मचा हड़कंप, बमुश्किल पाया काबू - Satpuli Chowmasudhar and Dhyadi villages

सतपुली तहसील के अन्तर्गत चौमासुधार और ध्याड़ी गांव में जंगल की आग आवासीय इलाकों तक पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. सूचना पाकर तत्काल प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर बमुश्किल काबू पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 6, 2023, 11:49 AM IST

जंगल की आग आवासीय मकानों तक पहुंची

कोटद्वार:प्रदेश में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो गया है. जिसके लिए वन विभाग पूरी तैयारियों का दावा कर रहा है. इसके बावजूद भी जंगलों की आग आवासीय इलाकों तक पहुंच रही है. जिसे समय रहते प्रशासन की टीम ने काबू पा लिया. लेकिन अभी फायर सीजन स्टार्ट ही हुआ है. ऐसे में जंगलों की आग आवासीय इलाकों तक पहुंच रही है तो बाद में स्थिति भयावह हो सकती है.

उपजिलाधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे:जनपद पौड़ी में वनाग्नि की घटनाएं विकराल रूप ले रही हैं. सतपुली तहसील के अन्तर्गत चौमासुधार और ध्याड़ी गांव में आग लोगों के भवनों तक पहुंच गयी‌. जिस पर स्थानीय लोगों व सतपुली प्रशासन ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. स्वयं उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार भी मौके के लिए रवाना हुए काफी मशक्कत के बाद वनाग्नि पर काबू पाया गया, जो सोलर प्लांट और ग्रामीणों के खेतों तक पहुंच गई. उपजिलाधिकारी ने बताया कि उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में आग लगने की घटना जल्द साझा करने की अपील की है. जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सके.
पढ़ें-अभी से ही धधक रहे जंगल, वर्ल्ड बैंक प्रोजेक्ट में 200 करोड़ की व्यवस्था

स्थानीय लोगों व प्रशासन की टीम ने आग पर पाया काबू:साथ ही जो व्यक्ति जंगलों में आग लगाता पाया जाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. गौर हो कि गढ़वाल मंडल में गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है. मार्च माह में ही आग की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. सतपुली तहसील क्षेत्र के चौमासुधार व ध्याड़ी गांव में आग ने विकराल रूप ले लिया. जंगल की आग तेज लपटों के साथ दोनों गांव की ओर बढ़ते देख ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर उपजिलाधिकारी सतपुली मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. ग्रामीणों का कहना है कि दो दिन से क्षेत्र के जंगलों में भयंकर आग के लपटें दिखाई दे रही थी. तेज हवा के चलते जंगल की आग गांव तक पहुंच गयी. आग की वजह से जन हानि नहीं हुई. लेकिन सतपुली तहसील क्षेत्र के चौमासुधार व ध्याड़ी गांव के राजस्व गांव में सोलर पैनल लगे हैं, वहां तक आग पहुंच गई. लेकिन सोलर पैनलों को कोई नुकसान नहीं हुआ.

ऋषिकेश में फलों की दो रेड़ियों में लगी आग:ऋषिकेश में आधी रात को शहर के देहरादून रोड स्थित रामा पैलेस के पास फल की दो रेड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. भीषण आग को देख आस पास अफरातफरी मच गई. सूचना मिलते ही फायर की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल काबू पाया. बीती रात को तकरीबन 12 बजे के आस पास देहरादून रोड रामा पैलेस के पास दो रेड़ियों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते फल की दोनों रेड़ियां जलकर राख हो गईं. राहगीरों के द्वारा आग लगने की सूचना तत्काल फायर पुलिस को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम दो दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

हालांकि जब तक आग बुझ पाती तब तक दोनों रेड़ियां जल चुकी थी. गनीमत रही कि आग आसपास की दुकानों में नहीं पहुंची नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एफएसओ बीरबल ने बताया कि रात में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई. अगर नुकसान की बात की जाए तो रेड़ी स्वामियों द्वारा बताया गया कि बहुत अधिक नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details