पौड़ीःजिले में वनाग्नि की रोकथाम के लिए बनाए कंट्रोल रूम में टेलीफोन पिछले लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है. हद तो तब होती है, जब वन विभाग वनाग्नि रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार में इसी टेलीफोन नंबर को प्रसारित कर रहा है. इतना ही नहीं वन विभाग वनाग्नि की घटनाओं में लोगों से इसी नंबर से जानकारी देने की अपील भी कर रहा है.
उत्तराखंड में फरवरी के मध्य माह से फायर सीजन शुरू हो जाता है. वन महकमा वनाग्नि से निपटने व सभी रणनीतियों को फरवरी से ही तैयारियों में जुट जाता है. फॉरेस्ट फायर को लेकर सबसे अहम रोल कंट्रोल रूम का भी माना जाता है. पौड़ी में आरक्षित और सिविल वनों की आग के नियंत्रण के लिए गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, लेकिन कंट्रोल रूम में रखा टेलीफोन नंबर 01368-222215 पिछले एक साल से बंद पड़ा हुआ है.