देहरादूनःकोटद्वार के कण्व आश्रम में विश्व का पहला मुस्लिम योग शिविर होने जा रहा है. जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे. यह योग शिविर आगामी 20 नवंबर से 24 नवंबर तक चलेगा. जिसमें विश्व के विभिन्न देशों से करीब 500 मुस्लिम पुरुष और महिलाएं शिरकत करेंगे. जो नमाज पढ़ने के साथ-साथ पतंजलि योगपीठ की ओर से बताए गए योगासन भी करेंगे.
योग शिविर की जानकारी देते हुए कोटद्वार स्थित कण्व आश्रम गुरुकुल के कुलपति डॉ. विश्वजयंत योगीराज ने दावा किया है कि यह पहला मुस्लिम योग शिविर होगा. उन्होंने बताया कि संपूर्ण संसार में बंधुत्व को एक करना समाज में चल रही हिंदू-मुस्लिम की भ्रांतियों को तोड़कर एकजुटता का परिचय देना है. इसी संदेश से लोग इस योग को अपनाकर एक नया इतिहास रचेंगे.