उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जून की तपिश में फिर धधकने लगे पौड़ी के जंगल, आग बुझाने में जुटे वन कर्मी - श्रीनगर के जंगल में आग

जून का महीना शुरू होते ही उत्तराखंड के जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं. पौड़ी जनपद के जंगलों में दो दिनों से आग लगी है. आज शनिवार दोपहर श्रीनगर के बुगाणी रोड और कीर्तिंनगर ब्लॉक के नैथाणा, बढियारगढ़ के आस-पास जंगलों में आग तेजी से फैलने लगी. वन विभाग के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

Pauri district
जंगल आग

By

Published : Jun 4, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jun 4, 2022, 2:27 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जनपद में एक बार फिर जंगलों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते दो दिनों से पौड़ी जनपद के श्रीनगर व टिहरी जनपद के कीर्तिनगर के आस-पास के जंगलों में आग लगी हुई है, जिससे अमूल्य वन संपदा जलकर खाक हो रही है.

वन विभाग के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन विषम परिस्थिति के चलते वन विभाग के कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शनिवार दोपहर श्रीनगर शहर से महज 3 किमी की दूरी पर बुगाणी रोड और कीर्तिंनगर ब्लॉक के नैथाणा, बढियारगढ़ के आस-पास जंगलों में आग तेजी से फैलने लगी, जिस पर काबू पाने के लिये वन विभाग की टीम जुटी रही.
पढ़ें- लक्सर: नशे में धुत स्कॉर्पियो सवार ने भैंसों के झुंड को मारी टक्कर, तीन लोग घायल, 4 भैंसों की मौत

वन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग को मुख्य सड़क तक आने से रोका. श्रीनगर के रेंजर मनोज रावत ने बताया कि गर्मी बढ़ने की वजह से एक बार फिर जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं.

Last Updated : Jun 4, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details