श्रीनगर: प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ जंगलों में आग का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है वहीं, अभी तक प्रशासन की ओर से इसमें कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. श्रीनगर के पास विकासखंड कीर्ति नगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खोला कड़कोट आग की चपेट में आ गया. आग इतनी भयानक थी कि विद्यालय के 3 कक्ष जल गए.
आग की चपेट में आए विद्यालय के 3 कमरे, फर्नीचर जलकर खाक - विद्यालय में लगी आग
श्रीनगर के पास विकासखंड कीर्ति नगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खोला कडकोट आग की चपेट में आ गया. किसी अज्ञात महिला ने विद्यालय के नजदीक सूखी घास में आग लगाई थी, जिसके कारण आग ने स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया.
विद्यालय के 3 कमरे जले.
आग के लगने के कारण विद्यालय का फर्नीचर जलकर राख हो गया. वन विभाग के अनुसार, किसी अज्ञात महिला ने विद्यालय के नजदीक सूखी घास में आग लगाई थी, जिसके कारण आग ने स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत रही कि स्कूल में गर्मियों की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था, वरना कोई बड़ी अनहोनी होने की आशंका थी.