उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर के बांसबाड़ा में बागड़ी समुदाय की झोपड़ी में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - Fire broke out in Bagdi community hut

श्रीनगर के बांसबाड़ा में बागड़ी समुदाय की झोपड़ी आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 15, 2023, 3:20 PM IST

झोपड़ी में लगी आग

श्रीनगर: आज बांसबाड़ा में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. बांसबाड़ा में बागड़ी समुदाय की झोपड़ी में अचानक आग लग गई. आग लगने पर आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान का आकलन नहीं किया गया है.

आज अचानक बांसबाड़ा में बागड़ी समुदाय की झोपड़ी में आग लग गई. धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था. गनीमत रही कि उस समय झोपड़ी में कोई नहीं था, वरना बड़ी जनहानि हो सकती थी. जिस जगह ये आग लगने की घटना हुई है, उस जगह पर एक दर्जन से भी अधिक मकान हैं. आग फैलने पर इन आवासीय भवनों तक भी ये आग फैल सकती थी.
ये भी पढ़ें:लड़की भगाने वाले मामले को 24 घंटे में नहीं सुलझा पाई लक्सर पुलिस, हिंदू जागरण मंच ने चौकी घेरी

फायर कर्मी अवधेश कुमार ने बताया कि बांसबाड़ा के बागड़ी समुदाय की झोपड़ी में आग लगने की घटना हुई है. झोपड़ी में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. उन्होंने बताया आग लगने के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि अंगार की वजह से आग फैली है. अवधेश ने बताया जिस जगह पर ये आग लगी है, उसके आसपास आवासीय बस्ती है. जिसको देखते ये दमकल टीम ने जल्द से जल्द आग पर काबू पाया.

बता दें कि 13 अप्रैल को भी कीर्तिनगर विकासखंड के थापली में जगदीश रावत के घर में गैस लीकेज होने के कारण विस्फोट हो गया था. जिसमें बिहार मूल के दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिन्हें आनन फानन बेस अस्पताल श्रीकोट भर्ती किया गया था. जहां मुजम्मिल और आजाद का इलाज किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details