उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री ने हरक सिंह रावत पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-भूल गए चुनावी वादे - mla-harak-singh-rawat-fails to fulfill poll promises

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने हरक सिंह रावत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत चुनाव में जनता से किए वादे भूल गए हैं.

पूर्व मंत्री
सुरेंद्र सिंह नेगी न्यूज

By

Published : Aug 16, 2020, 9:47 AM IST

Updated : Aug 16, 2020, 11:08 AM IST

कोटद्वार:पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने हरक सिंह रावत पर हमला बोला है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक हरक सिंह रावत पर कोटद्वार की जनता का शोषण करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि हरक सिंह रावत ने चुनाव के दौरान जो वादे किए थे, वो आज तक पूरे नहीं किए हैं.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हरक सिंह रावत ने रिवर ट्रेनिंग और चैनलाइजेशन के नाम पर जनता के साथ धोखा किया गया है. चुनाव के दौरान किए गए वायदों को भूलकर क्षेत्र की जनता को फिजूल मामलों में उलझा दिया है, जनता इसको जरूर समझेगी.

पढ़ें- रामनगर: खेत में काम कर रहे युवक को विषैले सांप ने काटा

उन्होंने कहा कि तीन साल बीत चुके हैं लेकिन विधायक ने कोटद्वार की जनता के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कोटद्वार में उनको भी प्रभावित होना पड़ रहा है, जो पहले ही प्रभावित हैं. यह कोटद्वार के लिए बहुत बड़ा दुर्भाग्य है.

Last Updated : Aug 16, 2020, 11:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details