कोटद्वार: गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी सिडकुल जसोधरपुर व सिगड्डी में कई फैक्ट्रियों में मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा था. बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी फैक्ट्रियों में अवकाश घोषित होता है.
सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए. तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया तो सिडकुल क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां चालू स्थिति में पाई गईं. वहीं तहसीलदार के औचक निरीक्षण से फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मच गया, कई फैक्ट्री मालिक तो सूचना मिलते ही फैक्ट्री को बंद कर नौ दो ग्यारह हो गये.