उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर कई फैक्ट्रियों में काम करते मिले मजदूर, छापेमारी में नौ दो ग्यारह हुए फैक्ट्री मालिक

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिडकुल, जसोधरपुर व सिगड्डी में कई फैक्ट्रियों में मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा था. तहसीलदार के औचक निरीक्षण से फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मच गया.

kotdwar republic day news
गणतंत्र दिवस कोटद्वार समाचारवसर पर भी कई फैक्ट्रियों में व्यस्त मजदूर.

By

Published : Jan 26, 2020, 11:57 PM IST

कोटद्वार: गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी सिडकुल जसोधरपुर व सिगड्डी में कई फैक्ट्रियों में मजदूरों से कार्य करवाया जा रहा था. बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी फैक्ट्रियों में अवकाश घोषित होता है.

सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार को औचक निरीक्षण के निर्देश दिए. तहसीलदार ने औचक निरीक्षण किया तो सिडकुल क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां चालू स्थिति में पाई गईं. वहीं तहसीलदार के औचक निरीक्षण से फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मच गया, कई फैक्ट्री मालिक तो सूचना मिलते ही फैक्ट्री को बंद कर नौ दो ग्यारह हो गये.

फैक्ट्रियों में चल रहा था काम.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: भूमि विवाद के चलते उलझकर रह गया कॉलेज का कार्य, पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास

मामले में तहसीलदार डबल सिंह रावत ने बताया कि उप जिलाधिकारी के निर्देशों पर जसोधरपुर, सिगड्डी और सिडकुल क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में कई फैक्ट्रियां चालू स्थिति में पाई गई, जिनकी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी कोटद्वार को प्रेषित की जा रही है. उसके बाद इन फैक्ट्री स्वामियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details