श्रीनगर:हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि के चौरास परिसर स्थित जोशी बाजार के रास्ते को आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. गढ़वाल विवि प्रशासन ने पुलिस की मौजूदगी में मार्ग को ईंटों की दीवार से पूरी तरह बंद कर दिया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने अपना विरोध जताया है.
गढ़वाल विवि के चौरास परिसर की बाउंड्री वाल से सटे जोशी बाजार से चौरास जाने के लिए एक छोटा रास्ता बना हुआ था, इस मार्ग से स्थानीय लोग और विवि के छात्र आवाजाही करते हैं. जिसको अब बंद कर दिया गया है. दरअसल ये मार्ग गढ़वाल विवि के चौरास परिसर के बीचों-बीच से गुजरता है साथ ही यहीं से लोगों की आवाजाही बनी रहती है. विवि प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग को बंद करने की जुगत में लगा हुआ था, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते मार्ग को बंद करने की कवायद पूरी नहीं हो पाती थी.