पौड़ी:सरकारी विभागों में नए एएफएमएस सॉफ्टवेयर के चलते कई कर्मचारियों के बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिसके कारण काफी लोग परेशान हैं. विभाग की ओर से जब डाटा सेंटर में इसे लेकर शिकायत की गई तो सेंटर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला. विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि इससे पहले जो सॉफ्टवेयर (इकोस) था वो काफी आसान था. उस सॉफ्टवेयर से हर कर्मचारी का बिल आसानी से बन जाता था, लेकिन एएफएमएस सॉफ्टवेयर आने के बाद कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
AFMS सॉफ्टवेयर से कर्मचारी हो रहे परेशान. पढ़ें- पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ मुखर हुए कर्मचारी, 20 दिसंबर को विशाल रैली का ऐलान
बता दें कि, एएफएमएस सॉफ्टवेयर में खराबी के चलते बाल विकास विभाग पौड़ी के 5 से ज्यादा कर्मचारियों और 116 आंगनबाड़ी केंद्रों का भुगतान नहीं हो पाया है. कर्मचारियों का कहना है कि डाटा सेंटर उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है. वहीं, सॉफ्टवेयर में चल रही दिक्कतों के चलते कोषागार से भी बिलों का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
मिनिस्ट्रियल फेडरेशन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रेवती नंदन डगंवाल ने बताया कि पहले सभी लोगों का बिल एकोस सॉफ्टवेयर से बनाया जाता था. एकोस से सभी कर्मचारियों का भुगतान आसानी से हो जाता था, लेकिन एएफएमएस सॉफ्टवेयर आने के बाद हर रोज एक नई समस्या खड़ी हो जाती है.