श्रीनगर गढ़वालः निर्माणाधीन 220 केवी रुद्रपुर-श्रीनगर लाइन के निर्माण के चलते सब स्टेशन श्रीनगर से विद्युत आपूर्ति अलग-अलग तिथियों में बाधित रहेगी. कार्यदायी संस्था उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड (पिटकुल) और विद्युत आपूति करने वाले विद्युत वितरण खंड ने उपभोक्ताओं से वैकल्पिक विद्युत व्यवस्था करने की अपील की है.
बता दें कि इन दिनों पिटकुल की ओर से श्रीनगर से रुद्रपुर के बीच 220 केवी विद्युत लाइन का कार्य चल रहा है. पिटकुल श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत तार खींचने का कार्य चल रहा है. जिसके तहत निर्माणाधीन 132 केवी विद्युत सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति करने वाली लाइन 132 केवी खंदूखाल-श्रीनगर और खंदूखाल-ऋषिकेश पर 8, 10 और12 जनवरी के लिए शट डाउन लिया गया है.