पौड़ी:सरकारी विभाग बिजली के बिलों का भुगतान करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. इससे विभिन्न सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का करोड़ों का बिल बकाया हो गया है. आलम यह है कि वसूली की जिम्मेदारी वाला चौबट्टाखाल तहसील कार्यालय भी बकाएदारों की सूची में शामिल है. वहीं घरेलू कनेक्शनों पर भी एक करोड़ से अधिक का बकाया है. विभाग की ओर से बताया गया है कि बिजली के बिलों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
विद्युत विभाग पौड़ी का विभिन्न सकारी विभागों में करीब 18 करोड़ का बकाया है. इसमें जल संस्थान पर सबसे अधिक 17 करोड़ से अधिक का बकाया है. इसके अलावा जल निगम पर भी 22 लाख, नगर पालिका पौड़ी में 4 लाख से अधिक की बकाया है. उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल पर भी 11 हजार की धनराशि बकाया है. जबकि तहसील पर ही बकाया धनराशि की वसूली की जिम्मेदारी होती है.
ये हैं बिजली विभाग के बकाएदार
- जल संस्थान पर बकाया - 17 करोड़ से ज्यादा
- जल निगम पर बकाया - 22 लाख
- पौड़ी नगर पालिका पर बकाया - 4 लाख से ज्यादा
- उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल कार्यालय पर बकाया - 11 हजार