उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी दफ्तरों ने की बिजली विभाग की कमाई गुल, नहीं चुकाया करोड़ों का बकाया - विद्युत विभाग

सरकारी विभाग बिजली के बिलों का भुगतान करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. विभिन्न सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का करोड़ों का बकाया हो गया है.

electricity-bill
electricity-bill

By

Published : Apr 3, 2021, 10:31 AM IST

पौड़ी:सरकारी विभाग बिजली के बिलों का भुगतान करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. इससे विभिन्न सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का करोड़ों का बिल बकाया हो गया है. आलम यह है कि वसूली की जिम्मेदारी वाला चौबट्टाखाल तहसील कार्यालय भी बकाएदारों की सूची में शामिल है. वहीं घरेलू कनेक्शनों पर भी एक करोड़ से अधिक का बकाया है. विभाग की ओर से बताया गया है कि बिजली के बिलों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सरकारी विभागों पर करोड़ों का बिजली बिल बकाया.

विद्युत विभाग पौड़ी का विभिन्न सकारी विभागों में करीब 18 करोड़ का बकाया है. इसमें जल संस्थान पर सबसे अधिक 17 करोड़ से अधिक का बकाया है. इसके अलावा जल निगम पर भी 22 लाख, नगर पालिका पौड़ी में 4 लाख से अधिक की बकाया है. उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल पर भी 11 हजार की धनराशि बकाया है. जबकि तहसील पर ही बकाया धनराशि की वसूली की जिम्मेदारी होती है.

ये हैं बिजली विभाग के बकाएदार

  • जल संस्थान पर बकाया - 17 करोड़ से ज्यादा
  • जल निगम पर बकाया - 22 लाख
  • पौड़ी नगर पालिका पर बकाया - 4 लाख से ज्यादा
  • उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल कार्यालय पर बकाया - 11 हजार

बिजली विभाग ने क्या किया ?

  • बकाएदारों को पहले नोटिस भेजे
  • अब कनेक्शन काटने की प्रक्रिया जारी है
  • 250 से ज्यादा कनेक्शन काटे जा चुके हैं

पढ़ें:केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया विश्व ग्लोब का जलाभिषेक, कहा- मां गंगा के सानिध्य में मिलती है शांति

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत ने बताया कि बिलों का भुगतान न करने वाले बकाएदारों को नोटिस भेज दिए गए हैं. कनेक्शन काटने की प्रक्रिया भी जारी है. अबतक 250 से अधिक कनेक्शन काट दिए गए हैं. साथ ही बताया कि जल संस्थान का भुगतान शासन स्तर पर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details