कोटद्वार: नैनीडांडा ब्लॉक में एक बार फिर गुलदार के आतंक से लोग डरे हुए है. ताजा मामला केलधार गांव है, जहां गुलदार ने 52 साल के बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया.
जानकारी के मुताबिक, केलधार गांव निवासी धीरज सिंह रावत (52) रोज की तरह बुधवार को भी नाश्ता करने के बाद खेत में काम करने गए थे, लेकिन वे दोपहर दो बजे तक भी घर नहीं लौटे थे. जिसके बाद परिजन उन्हें खेत में देखने के लिए चले गए. इस दौरान उन्होंने देखा की गुलदार रावत के शव को खींच कर झाड़ियों की तरफ ले जा रहा था.