श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में बुधवार को लोगों को पेट्रोल डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ा. लोगों को पेट्रोल भरवाने के लिए 3 से 10 किलोमीटर श्रीकोट व मलेथा की दौड़ लगानी पड़ी. लेकिन वहां भी लोगों को कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ी. जबकि कमी के चलते कम मात्रा में डीजल उपलब्ध हो पाया. बुधवार को चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर में पेट्रोल न मिलने से स्थानीय लोगों सहित यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
श्रीनगर में पेट्रोल-डीजल की किल्लत, श्रीकोट और मलेथा की लगानी पड़ी दौड़ - श्रीनगर जीएमओ पेट्रोल पंप
श्रीनगर में पेट्रोल डीजल की किल्लत के कारण लोगों को 3 से 10 किमी की दौड़ लगानी पड़ी. दूसरे पंपों पर भी डीजल कम मात्रा में उपलब्ध कराया गया. पंप संचालकों का कहना है कि तेल की सप्लाई नीचे से ही कम हो रही है. श्रीनगर जीएमओ पेट्रोल पंप में हर रोज 6 हजार लीटर पेट्रोल की खपत होती है.
श्रीनगर जीएमओ पेट्रोल पंप पर मंगलवार दिन से ही पेट्रोल, डीजल की किल्लत शुरू हो गई थी. जबकि बुधवार को पेट्रोल की आपूर्ति पूरी तरह ठप होने से लोगों को श्रीकोट व मलेथा पेट्रोल भरवाने जाना पड़ा. इन पंपों पर भी सीमित स्टॉक होने से आपूर्ति कराने में दिक्कतें हुईं. डीजल का स्टॉक कम होने के कारण काम चलाने के डीजल उपलब्ध कराया गया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में 'पेट्रोल-डीजल खत्म' होने की अफवाह आग की तरह फैली, तेल भरवाने के लिए मची मारामारी
पंप संचालकों ने बताया कि नीचे से ही सप्लाई प्रभावित होने के कारण यह समस्या आ रही है. जैसी ही पेट्रोल डीजल की सप्लाई होती है, वैसे ही लोगों को पेट्रोल डीजल वितरित किया जाएगा. गौरतलब है कि श्रीनगर जीएमओ पेट्रोल पंप में हर रोज 6 हजार लीटर पेट्रोल की खपत होती है. जबकि 12000 लीटर डीजल की खपत होती है.