डॉक्टर की कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी श्रीनगर:शहर में रविवार देर रात नेशनल हाइवे पर अफरा तफरी मच गई. यहां मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कार्यरत एक डॉक्टर ने नशे की हालत में अपनी थार कार चार वाहनों को अलग अलग जगहों पर बुरी तरह टक्कर मार दी. इस दौरान डॉक्टर नशे में धुत था. बताया जा रहा है कि घटना से संबंधित डॉक्टर लंबे समय से पारिवारिक कारणों से तनाव में चल रहा है. फिलहाल पुलिस को घटना के संबंध में अभी कोई भी शिकायत नहीं मिली है. पुलिस के अनुसार शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.
डॉक्टर की थार भी बेकाबू होकर पलट गई नशे में धुत डॉक्टर ने थार से चार वाहनों को मारी टक्कर: घटनाक्रम के अनुसार, श्रीनगर गढ़वाल मेडिकल कॉलेज में कार्यरत एक डॉक्टर अपनी थार कार से अपने घर श्रीकोट से श्रीनगर आ रहा था. इस दौरान डॉक्टर विक्टर मैसी नशे में धुत था. आरोप है कि डॉक्टर ने पहले श्रीनगर में ही एक स्कूटी पर टक्कर मारी. इसके बाद उसने श्रीनगर की तरफ अपनी गाड़ी बढ़ा दी. इस दौरान विक्टर ने घसिया महादेव मंदिर के समीप एक ट्रक और एक कार को भी टक्कर मारी. इसी दौरान एक स्कूटी को बुरी तरह रौंद दिया.
डॉक्टर ने थार से चार वाहनों को टक्कर मारी डॉक्टर की थार, लहराई सरे बाजार: डॉक्टर की कार की टक्कर से दो स्कूटी और एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मौके से डॉक्टर की थार कार को कब्जे में ले लिया. पुलिस को अभी घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दी गयी थी. संबंधित डॉक्टर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है और वो नशे की हालत में था.
डॉक्टर की थार से क्षतिग्रस्त स्कूटी उन्होंने बताया कि संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में हुए मेडिकल परीक्षण में डॉक्टर के शराब पीने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि घटना के सम्बंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. वहीं, पुलिस टीम ने घटना स्थल के फोटो-वीडियो बनाने और सबूत इकट्ठा करने के बाद डॉक्टर की थार गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया है.
ये भी पढ़ें: Watch Video: कार ने बग्गी काे मारी टक्कर, नशे में टल्ली कार सवार युवतियों ने किया हंगामा