श्रीनगर:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. चुनाव को देखते हुए सभी एक्टिव मोड पर नजर आ रहे हैं. वहीं, डीएम विजय कुमार जोगदंडे (DM Vijay Kumar Jogdande) ने विधानसभा क्षेत्र के चौबट्टाखाल (chaubattakhal assembly constituency) के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर के पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ से पंजीकृत मतदाताओं और नए वोटर की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर नए मतदाताओं का फॉर्म-6 भरवाकर उनके नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने राजस्व उप निरीक्षक और बीएलओ को निर्देशित किया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म-12डी भरवाना सुनिश्चित करें. सभी बूथों के बाहर बूथ संख्या व नाम लिखना सुनिश्चित करें. उन्होंने बीएलओ से फॉर्म-6 व फॉर्म-7 की जानकारी ली और निर्देशित किया कि मतदान स्थल पर राजनैतिक दल से संबंधित नाम, चिह्न हटाना सुनिश्चित करें. उन्होंने उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी बूथों पर बीएलओ की सहायता के लिए ग्राम प्रहरी तैनात रहेंगे.