पौड़ी: विकासखंड द्वारीखाल की बीडीसी बैठक में पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने आधी अधूरी जानकारी के साथ आने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी आम आदमी आपने काम के लिए मुख्यालय के चक्कर न काटे.
वहीं, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार में आयोजित बीडीसी बैठक में जनप्रतिनिधियों ने 60 शिकायतें जिलाधिकारी के पटल पर रखीं. बैठक में अधिकतर शिकायतें विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित रहीं. डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैठक में जिन विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन शिकायतों का तत्काल निराकरण करें.
पढ़ें-हरिद्वार में डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश