पौड़ी: स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संभाल रहा स्वास्थ्य महकमा भगवान भरोसे चल रहा है. जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में तो यह व्यवस्थाएं और भी बद से भी बदतर हैं. डीएम ने खुद जब औचक निरीक्षण किया तो अव्यवस्थाएं सामने आईं. जिसके बाद डीएम आशीष चौहान ने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. इतना ही नहीं अव्यवस्थाओं पर डीएम ने फार्मासिस्ट को प्रतिकूल प्रविष्टि दे डाली. साथ ही मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज का स्पष्टीकरण भी तलब किया.
सीएचसी सेंटर में अव्यवस्थाएं मिलने पर एक्शन मोड पर डीएम, फटकार लगाते हुए की कार्रवाई
पौड़ी जनपद में अक्सर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग उठती रहती है. जिससे लोगों को आए दिन परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. लोगों की समस्या को देखते हुए डीएम आशीष चौहान ने सीएचसी सेंटर का निरीक्षण किया तो उन्हें कई खामियां मिली. जिसके बाद डीएम ने फार्मासिस्ट और मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की.
पौड़ी जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो लोगों ने मुख्यालय में डीएम के समक्ष स्वास्थ्य सुविधाओं की लच्चर व्यवस्थाओं की पोल भी खोली.पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्रों में इन्हीं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने डीएम डॉ. आशीष चौहान यमकेश्वर ब्लॉक के सीएचसी पहुंचे. जहां उन्होंने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया.डीएम ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का खुद जायजा लिया तो वे भी अचंभे में पड़ गये.
पढ़ें-यहां डंडी कंडी करती है एंबुलेंस का काम, 10 किमी का सफर पैदल तय कर महिला को पहुंचाया हॉस्पिटल
डीएम ने देखा कि स्वास्थ्य केंद्र यम्केश्वर की स्थिति बद से बदतर है. इतना ही नहीं प्रसव कक्ष के रिसते जल संयोजन और सीएचसी के चारों ओर फैली गंदगी और बायो मेडिकल वेस्ट पर उन्होंने सीएचसी के स्टाफ को जमकर फटकार लगाई. साथ ही डीएम ने केंद्र के फार्मासिस्ट सीपी भट्ट को एडवर्स एंट्री (प्रतिकूल प्रविष्टि) दी. इसके अलावा संबंधित एमओआईसी का स्पष्टीकरण भी तलब किया. जबकि डीएम ने सीडीओ और सीएमओ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यम्केश्वर की तत्काल स्थिति सुधारने के निर्देश दिये. उन्होंने सीएमओ को इस तरह के स्वास्थ्य केंद्रों की भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा.