उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को लेकर विवाद, ब्लॉक प्रमुख ने प्रशासन पर लगाए ये आरोप - श्रीनगर की ताजा खबरें

खिर्सू ब्लॉक परिसर में बनाई जा रही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति निर्माण का काम रोके जाने पर खिर्सू ब्लॉक प्रमुख भावनी गायत्री ने आपत्ति जाहिर की है. उनका कहना है कि निर्माण कार्य रोकना बाबा साहब का अपमान है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 11:11 AM IST

बाबा साहब की मूर्ति को लेकर विवाद

श्रीनगर: खिर्सू ब्लॉक परिसर में बनाई जा रही डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति निर्माण का काम अचानक रोके जाने पर खिर्सू ब्लॉक प्रमुख भावनी गायत्री ने आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि बाबा साहेब की मूर्ति दस लाख रुपये की लागत से ब्लॉक परिसर में बनाई जा रही थी. मूर्ति निर्माण का कार्य सभी की सहमति से 19 मई से प्रारंभ होकर 31 मई तक चलता रहा, लेकिन 1 जून को अचानक मूर्ति निर्माण का कार्य रोक दिया गया.

ब्लॉक प्रमुख भवानी गायत्री ने कहा कि मूर्ति निर्माण काम शुरू होने से पूर्व खुद खंड विकास अधिकारी ने मूर्ति स्थल का निरीक्षण किया था. तब उन्होंने कोई आपत्ति नहीं जताई थी. लेकिन फिर निर्माण कार्य कर रहे ठेकदार ने उन्हें बताया कि प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने यह मूर्ति निर्माण कार्य रुकवा दिया है. उन्होंने बताया कि खंड विकास अधिकारी को मूर्ति का काम रोकने से संबंधित पत्र भी लिखे, लेकिन उन्होंने अभी तक पत्र का कोई जबाव नहीं दिया है. साथ ही वह इस संबंध में जिलाधिकारी से मिलकर निर्माण कार्य शुरू करवाने की बात कह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:Ambedkar Jayanti 2023: उत्तराखंड में अंबेडकर जयंती की धूम, 'जय भीम' के नारों से गूंजी देवभूमि

भवानी गायत्री ने कहा कि अब कहा जा रहा है कि मूर्ति निर्माण से वाहन पार्किंग करने में दिक्कत होगी. यदि कोई दिक्कत थी, तो पहले मूर्ति निर्माण का कार्य क्यों शुरू करवाया. उन्होंने कहा कि 31 मई को खिर्सू में बीडीसी की बैठक थी. अगर ऐसा कुछ था, तो यह मुद्दा बीडीसी की बैठक में उठाया जाना चाहिए था, लेकिन अब जब काम आधे से भी ज्यादा हो गया है, तो अब काम रोकने का कोई औचित्य नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर मूर्ति को दूसरी जगह बनाया जाता है, तो भी उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. सिर्फ ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया जाना चाहिए. यह पैसा राज्य सरकार के प्रभारी मंत्री चंदन रामदास द्वारा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:अंबेडकर की जयंती पर दून में निकाली जाएगी शोभा यात्रा, रूट डायवर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details