पौड़ी: जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्रों को अब वैज्ञानिक तकनीक से बसाया और बनाया जाएगा. जिला प्रशासन बीते दिनों जिले में हुई भारी बारिश के नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है. इसके लिए डीएम खुद आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जिससे आने वाले समय में आपदा प्रभावित गांवों को वैज्ञानिक तरीके से बसाए जाने की रणनीति पर काम किया जा सकेगा.
पौड़ी डीएम आशीष चैहान ने बीते सप्ताह यमकेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने यमकेश्वर के बीरकाटन, जुलेड़ी, मराल समेत खैरखाल और बैरागढ़ समेत आदि गांवों में बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क, संपर्क मार्गों और आबादी के सुरक्षात्मक कार्यों को तत्काल आपदा मद से पूरा करने के लिए कहा. उन्होंने संबंधित विभागों को शीघ्र ही आपदा के कार्यों में सरकारी मशीनरी को शीघ्र ही जुट जाने के निर्देश दिए. साथ ही आपदा से हुई पशुक्षति और स्थाई व अस्थाई परिसंपत्ति के नुकसान का आंकलन करते हुए तत्काल मुआवजा व राहत राशि का वितरण करने के लिए कहा है. डीएम ने कहा आपदा प्रभावितों को तत्काल आपदा राशि वितरित की जाए. इस कार्य में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.