श्रीनगर गढ़वालःराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शिविर में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिरकत की. जहां पर वे करीब एक घंटे तक शिविर में रहे. इस दौरान उन्होंने वहां स्वयंसेवकों के लिए चूल्हे पर रोटियां भी सेंकी. वहीं, पूरे इलाके में उनके रोटियां सेकने की खूब चर्चा हो रही है.
बता दें कि, इन दिनों श्रीनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक हफ्ते का आईटीसी शिविर संचालित हो रहा है. जिसमें पौड़ी जिले से सबसे ज्यादा 250 स्वंय सेवक प्रतिभाग कर रहे हैं.