श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में जमीन उपलब्ध होने पर राजकीय महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा यहां महाविद्यालय स्थापित होने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
धन सिंह रावत ने यह घोषणा राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के मरम्मत कार्य, रंग रोगन व शौचालय निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर कही. विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा एचएनबी गढ़वाल विवि. को केंद्रीय विवि. का दर्जा मिलने के बाद वहां आसानी से छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाता है, इसलिए श्रीनगर में एक डिग्री कॉलेज खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन