उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में बनेगा डिग्री कॉलेज, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने की घोषणा - धन सिंह रावत ने श्रीनगर में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा

डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की है.

Dhan Singh Rawat announced to open degree college in Srinagar
श्रीनगर में बनेगा डिग्री कॉलेज,

By

Published : Jan 9, 2021, 7:16 PM IST

श्रीनगर: प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में जमीन उपलब्ध होने पर राजकीय महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा यहां महाविद्यालय स्थापित होने से छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

धन सिंह रावत ने यह घोषणा राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर के मरम्मत कार्य, रंग रोगन व शौचालय निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर कही. विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा एचएनबी गढ़वाल विवि. को केंद्रीय विवि. का दर्जा मिलने के बाद वहां आसानी से छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पाता है, इसलिए श्रीनगर में एक डिग्री कॉलेज खोला जाएगा.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

उन्होंने कहा वर्तमान में जीआईसी श्रीनगर में 50 नाली भूमि खाली है. अगर शिक्षा विभाग जमीन देता है तो इस जमीन पर डिग्री कॉलेज की स्थापना हो सकती है. इसके लिए शिक्षा विभाग से बातचीत की जाएगी. अगर जमीन देने पर सहमति नहीं बनी, तो जहां भी जमीन उपलब्ध होगी, वहां डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

उन्होंने कहा डिग्री कॉलेज बनने से श्रीनगर समेत आसपास के छात्र-छात्राओं को 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए नहीं भटकना पड़ेगा. जीआईसी में आयोजित कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री ने राजकीय अन्न भंडार भक्तियाना में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड वितरित किये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details